मऊ: डोमनपुरा निवासी बिजली विभाग के कर्मी ने वेतन न मिलने और उत्पीड़न से परेशान होकर की शिकायत
विद्युत विभाग में कार्यरत श्रमिक ने अधिकारियों पर वेतन न देने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित मोहल्ला डोमनपुरा (कसारी) निवासी अज़हर पुत्र यासिन ने बताया कि उसे 28 अप्रैल 2025 को पद से हटा दिया गया और जुलाई माह से अब तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जबकि वह नियमित रूप से कार्य कर रहा था।