एकमा सी एच सी में मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अस्पताल में जन्मे एक नवजात शिशु को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आयुष्मान एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वहीद अख़्तर ने संयुक्त रूप से अभियान की शुरुआत की। इसके साथ पूरे प्रखंड में पोलियो उन्मूलन को लेकर अभियान तेज कर दिया गया।