उनियारा: उनियारा में SIR की प्रगति को लेकर एडीएम बिसलपुर ने की समीक्षा
Uniara, Tonk | Nov 7, 2025 देवली -उनियारा विधानसभा मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर बिसलपुर भूपेंद्र यादव ने SIR की प्रगति को लेकर समीक्षा की। शुक्रवार शाम 5 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एसडीएम पूजा मीणा व तहसीलदार उनियारा, तहसीलदार अलीगढ़ के साथ प्रगति को लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।