रनियां: लोहागडा डाईर मेला: थाना प्रभारी से मारपीट मामले में 40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
Rania, Khunti | Nov 3, 2025 लोहागडा डाईर मेला में थाना प्रभारी के साथ मारपीट करने का मामले में 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रनिया थाना में मामला दर्ज। विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालने के दौरान शराब की भट्टी में थाना प्रभारी को मौजूद लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया था।