मोहनिया: केंद्रीय विश्वविद्यालय मिलने पर श्रम संसाधन मंत्री ने कहा, आज मेरी मांग सफल हुई, जब से एमएलसी बना हूं तब से थी
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने शुक्रवार की दोपहर 3:30PM पर कहा की बिहार के 14 करोड़ के तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई बहुत दिनों से बिहार में तो मांग थी ही हम लोगों ने दिल्ली जाकर कई नेताओं से कहा कि कैमूर जिले के पठारी इलाके में केंद्रीय विश्वविद्यालय होना चाहिए,2011 से जब मैं एमएलसी बना तब से इसकी डिमांड मैं करते आ रहा हूं