एटा: कोतवाली देहात पुलिस ने ग्राम कुठिला लायकपुर, रामपुर के दो अभियुक्तों को शांति भंग के मामले में किया गिरफ्तार
एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के बाद,उन्हें माननीय न्यायालय एसडीएम सदर एटा में पेश किया गया,गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र गोविंदराम, निवासी ग्राम रामपुर घनश्याम,और वीनेश पाल पुत्र सुम्मेर सिंह, निवासी ग्राम कुठिला लायकपुर, के रूप में हुई है।