हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते ललितराव पुल से भीमगोड़ा बैरियर तक दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध
मंगलवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते पुलिस प्रशासन ने ललिताराव पुल से भीमगोडा बैरियर तक दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। सोमवार रात 9 बजे से ललिताराव पुल पर बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस ने ये व्यवस्था की। भारी भीड़ की संभावना के चलते ये व्यवस्था की गई है। साल के अंतिम कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस अलर्ट है।