सिरदला: बरदाहा बाजार में चोर समझकर युवक की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने भीड़ से छुड़ाया, विक्षिप्त होने की पुष्टि
Sirdala, Nawada | Jan 10, 2026 परनाडाबर थाना क्षेत्र के बरदाहा बाजार में शनिवार की सुबह 9 बजे इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। बीते कई दिनों से बाजार और गांव क्षेत्र में चोरी की अफवाहों के कारण लोग दहशत में थे और रात में पहरेदारी कर रहे थे। इसी डर के माहौल में एक अज्ञात व्यक्ति को लोगों ने चोर समझ लिया।