सदर कोतवाली क्षेत्र के सफदरगंज मोहल्ला निवासी पीड़िता उरुसा बेगम नामक महिला के द्वारा जानकारी देते हुए पीड़िता 5 जनवरी को अपनी बहन के घर लखनऊ जाने के लिए पटनाला से रिजर्व ऑटो बुक कर रेलवे स्टेशन जा रही थी,तभी रास्ते मकरंद नगर के पास दो महिलाओं को ऑटो चालक ने बस स्टैंड के लिए बैठा लिया,दोनों महिलाएं हमारे दो साइट बैठ गई,मगर वह दोनों महिलाएं पहले ही उतर गई।