टाउन पुलिस ने नशीली दवा तस्करी में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि विनोद कुमार उर्फ गोरू पुत्र रोशनलाल सुथार निवासी वार्ड 34, प्रेमसुख कॉलोनी टाउन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने भारत माता के चौक के पास स्थित मनोरोग क्लिनिक से नशे में इस्तेमाल होने वाली बु्रफरीन गोलियों के 15-20 डिब्बे चोरी किए थे।