कोंडागांव: ग्राम चेरंग में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया
कोंडागांव जिला मुख्यालय से सटे थाना बयानार अंतर्गत ग्राम चेरंग (गायतापारा) में शुक्रवार को एक 38 वर्षीय व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लालूराम कोर्राम पिता सुखधर कोर्राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लालूराम दोपहर करीब 3 बजे नया खानी त्योहार के चलते तालाब में स्नान करने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।