परसा: चुनाव को लेकर परसा थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस अलर्ट पर
Parsa, Saran | Nov 1, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर शनिवार सुबह 11 बजे परसा थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने या किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी..