कानपुर: कपली गांव के पास रेलवे पटरी के किनारे मिला लोडर चालक का शव
बर्रा विश्वबैंक निवासी छक्की लाल लोडर चालक थे,परिवार में पत्नी शांति व दो बेटे अश्वनी और नीरज हैं।अश्वनी ने बताया कि पिता सांस की बीमारी से ग्रसित थे,जिसका इलाज चल रहा था।रविवार रात घर लौटने के बाद वह बेटे अंश व सोम के साथ खेल रहे थे।कुछ देर बाद वह बिना बताए घर से निकल गए।थाना प्रभारी ने सोमवार सुबह 11:00 बजे बताया रेल पटरी के किनारे उनका शव मिला।