हरिद्वार: राम घाट के पास से कार में तस्करी की जा रही 10 पेटी अंग्रेजी शराब नगर कोतवाली पुलिस ने की बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार
नगर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र हरकीपौड़ी के पास से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। मेरठ निवासी आरोपी चंद्रप्रकाश को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी तस्कर फरार हो गया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने गुरुवार शाम 5 बजे ये जानकारी दी।