उदाकिशुनगंज: बिहारीगंज से अपहृत बच्चे को हरेली में छोड़ भागे बदमाश, पुलिस ने किया बरामद, एसडीपीओ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शनिवार को बिहारीगंज थाना क्षेत्र से एक बच्चे को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। परिजनों की सूचना प्राप्त होने के बाद टीम का गठन किया। पुलिस लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर रही थी। पुलिस दबिश के कारण बदमाशों ने बच्चों को हरेली के पास छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।