उचकागांव: उच्चकागांव थाना क्षेत्र के साथी गांव से वृद्ध रहस्यमय ढंग से लापता, पुलिस कर रही है खोजबीन
उचकागांव थाना क्षेत्र के साथी गांव से एक वृद्ध नबीहसन अंसारी अपने घर से रहस्यढंग से गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब वृद्ध व्यक्ति का पता नहीं चला तो मामले में वृद्ध के पोता अमन अंसारी की आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी कराई गई है। थानाध्यक्ष ने सोमवार को शाम 5 बजे बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।