पुपरी: शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि पर पुपरी स्थित नथुनी दास कुटी दुर्गा पूजा समिति ने निकाली कलश शोभायात्रा
शारदीय नवरात्र के षष्टी तिथि को बेल नौतन को लेकर रविवार को 6 बजे शाम में पुपरी स्थित नथुनी दास कुटी दुर्गा पूजा समिति द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 2100 कन्या कुमारी शामिल हुए। शोभायात्रा विरौली पहुंचकर बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बेल नौतन किया गया।