जिले के माड़ा तहसील अंतर्गत माड़ा बीच बाजार में जनपद पंचायत द्वारा सरकारी भूमि पर शौचालय निर्माण कराया जाना था जिसको लेकर आज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान प्रशासन का बुलडोजर चला और कुल 6 मकानों को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।