पथरोल स्थित संकटमोचन धाम में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य भजन-संध्या का आयोजन बुधवार संध्या 6 से शुरू हुए हनुमान चालीसा का पाठ, मधुर भजन-कीर्तन और महा-आरती के साथ देर रात समापन बुआ।वही वर्ष 2002 से निरंतर जारी इस परंपरा के तहत भक्तों को खीर-खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया। गायक लालटू पाल के भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।