गांडेय थाना क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के बेलडीह गांव में हुई चोरी, पीड़ित परिवार ने थाने में दी शिकायत
Gandey, Giridih | Nov 2, 2025
गांडेय थाना क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के बेलडीह गांव में शनिवार की देर रात एक घर में चोरी हो गई। इसको लेकर भुक्तभोगी परिवार रविवार की सुबह 11 बजे गांडेय थाना में आवेदन दिया। यहाँ चोरों ने ताला तोड़कर बक्सा में रखे नगदी रूपये समेत चांदी का जेवर आदि की अपना हाथ साफ कर लिया।