जैतपुर: अमलाई ओसीएम में हादसा: डंपर दलदल में समाया, ऑपरेटर लापता, एनडीआरएफ ने शुरू किया बचाव अभियान
अमलाई के ओसीएम में हादसा हुआ जिसमें डम्पर दलदल में समा गया आज तीसरे दिन एन डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है ऑपरेटर लापता है।जिसकी तलाश के लिए अधिकारियों ने सेना से भी मदद मांगी है।ओवी डम्पिंग के दौरान डम्पर और ऑपरेटर दलदल में समा गए है। ऑपरेटर अभी भी लापता है।यह वीडीओ सोमवार सुबह 9 बजे सामने आया है।