उमरेठ: पटपड़ा के किसानों से टमाटर खरीदी में धोखाधड़ी, आरोपियों की तलाश में भोपाल करौंद पहुंची पुलिस
उमरेठ के पटपडा के किसानों के साथ टमाटर खरीदी में भोपाल के व्यापारियों ने धोखाधडी की। ेभोपाल के व्यापारियों टमाटर लेकर चले गए। अब किसानों को भुगतान में आनाकानी कर रहे है। उमरेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 316-2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मंगलवार को एक टीम भोपाल रवाना हुई है। कन्हरगांव पुलिस ने मंगलवार को आठ बजे बताया कि SI हीरालाल आम्रवंशी के साथ टीम रवाना हुई।