गोह: गोह गांधी मैदान में कीचड़ के कारण पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम रद्द, अब जानें कहाँ करेंगे संबोधित
मंगलवार को गोह स्थित गांधी मैदान में आयोजित होने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे राजद नेता नंदलाल यादव ने बताया कि बारिश के चलते मैदान में कीचड़ भर गया था, जिसके कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।