आज़मनगर: थाना प्रांगण में कोर्ट के आदेश पर सीओ की मौजूदगी में ज़ब्त शराब का किया गया विनष्टीकरण
आजमनगर थाना परिसर में न्यायालय के आदेश पर जप्त की गई शराब का विधिवत विनष्टीकरण किया गया लगभग 1:00 सीओ की मौजूदगी में कुल 264 लीटर शराब नष्ट की गई जिसमें 193 लीटर देसी तथा 72 लीटर विदेशी शराब शामिल थी जप्त शराब को पुलिस ने विभिन्न छवि मेरी अभियान के दौरान जप्त किया था जिसे विनष्ट किया गया