धनोरा: कहानी गांव में प्रसिद्ध काली माता प्रतिमा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़, धनोरा-घंसौर पुलिस व्यवस्था में जुटी
Dhanora, Seoni | Oct 5, 2025 धनोरा थाना क्षेत्र और घंसौर थाना क्षेत्र के मध्य में पड़ने वाले कहानी गांव में प्रसिद्ध काली माता की प्रतिमा की स्थापना की जाती है रोजाना महाआरती का आयोजन किया जाता है इस आयोजन में धनोरा पुलिस और घंसौर पुलिस व्यवस्थाओं पर जुटी रहती है. प्रसिद्ध मंदिर होने की वजह से दूर-दूर से भक्त पहुंचकर दर्शन लाभ लेते हैं