शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग में गुरुवार देर शाम करीब सात बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोवर्धन थाना क्षेत्र में आम वाली चौकी के पास एक पिकअप और टवेरा गाड़ी आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टवेरा सवार रियाज खान (55) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।