पोड़ैयाहाट: अवैध बालू उत्खनन रोकने के लिए पुलिस ने तेलियाटीकर में नदी के रास्तों पर कराया गड्ढा
अवैध बालू खनन रोकने की कोशिश में पुलिस ने बुधवार को संभावित नदी के रास्तों पर गढ्ढा करा दिया।पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बालू चोरी रोकने के मकसद से यह कदम उठाया जा रहा है।बताते चलें कि चीर और ढिबरी नदी के विभिन्न स्थानों से बालू का उठाव किया जाता है।