मिल्कीपुर: डीली सरैया पूरे कृष्ण दत्त पांडेय गांव में जमीनी विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत
थाना खांडासा के डीली सरैया पूरे कृष्णदत्त पांडेय गांव में शुक्रवार को रात को जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। गांव के सचिन पांडे को उनके भतीजे व चाची ने पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से शनिवार दोपहर 11:30 के करीब उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रस्ते में सचिन की मौत हो गई। पुलिस आरोपितों पर केस दर्ज किया