गाज़ियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत के साथ गाजियाबाद कोर्ट पहुंचे रालोद के कई नेता, आंदोलन के दौरान दर्ज हुए थे मुकदमे
किसान नेता राकेश टिकैत और रालोद के कई नेता मुरादनगर गंगनहर पर आंदोलन के दौरान हुए मुकदमे में जमानत कराने के लिए शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे गाजियाबाद कोर्ट पहुंचे। गाजियाबाद कोर्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता और रालोद नेता अजयवीर सिंह के चैंबर पर कागजी कार्रवाई पूरी कराई। भाकियू के जिला अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी समेत यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।