ग्राम कोहका में सिविल कोर्ट बैहर के आदेश की अवहेलना, टी-3 रिसोर्ट संचालक द्वारा मालिकाना हक की भूमि पर जबरन सड़क निर्माण
Birsa, Balaghat | Oct 17, 2025 सिविल कोर्ट बैहर के स्थायी निषेधाज्ञा आदेश की खुली अवहेलना का मामला सामने आया है। कोहका निवासी भूमि मालिक लक्ष्मीपति पांडे ने आरोप लगाया है कि उनकी मालिकाना हक वाली 7 एकड़ भूमि पर टी-3 रिसोर्ट के मालिक द्वारा जबरन सड़क निर्माण कराया जा रहा है। लक्ष्मीपति पांडे ने दी जानकारी के अनुसार, यह भूमि टी-3 रिसोर्ट के किनारे से लेकर उनके घर