सलोन: पदूमनपुर बिजौली स्थित अपने पैतृक आवास पर सलोन विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
16:10:2025 को 4:00 शाम पदूमनपुर बिजौली स्थित अपने पैतृक आवास पर सलोन विधायक अशोक कोरी ने ग्रामीणों से मिलकर जानी उनकी समस्याएं। सलोन विधायक अशोक कोरी ने ग्रामीणों से पेयजल मार्ग निर्माण बिजली व्यवस्था राशन संबंधित समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्तालाप कर समस्याओं के जल्द से निस्तारण के निर्देश दिए।