गन्नौर: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Ganaur, Sonipat | Sep 27, 2025 गन्नौर थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 27 लाख रुपये ठगने के मामले में आरोपी रवि पुत्र रणधीर निवासी गांव बनवासा, जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी राहुल और उसके पिता रणधीर ने एक महिला से उसके बेटे को कनाडा वर्क वीज़ा दिलाने का झांसा देकर 27 लाख रुपये हड़प लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद एएसआई सुनील व टीम ने आरोपी रवि को काबू किया।