रामसर: बीजराड़ पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई कर 1 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
Ramsar, Barmer | Oct 5, 2025 बाड़मेर जिले की बीजराड़ पुलिस ने सपा के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है 1 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी जोगेंद्र उर्फ जोगाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार को की है आरोपी को रीको पुलिस थाना को सौप दिया है।