फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने वांछित आरोपी गब्बर उर्फ़ शाहिद नामक आरोपी को लालपुर मंडी के पास से अरेस्ट किया है। पुलिस की माने तो गब्बर उर्फ़ शाहिद चोरी गिरोह का सदस्य है ऒर काफ़ी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक छुरा ऒर ₹1925 /- की नकदी वरामद की है। पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं में अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।