मितौली: मितौली क्षेत्र के ग्राम इनायत चीफ अवधपुर स्थित हनुमान मंदिर पर दशहरे मेले का आयोजन किया गया
आज रविवार दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को 3:00 बजे मितौली क्षेत्र के ग्राम इनायत की अवधपुर स्थिति हनुमान मंदिर पर दशहरे मेले का मुख्य अतिथि नागेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर व श्री राम नाम की पट्टियां बांधकर निकाली पदयात्रा व मेले का किया गया आयोजन , इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग रहे मौजूद।