सिहोरा: सिहोरा में मिठाई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, मावा के नमूने लिए गए, कलेक्टर के आदेश पर संयुक्त टीमों की कार्रवाई
कलेक्टर के आदेश एवं एसडीएम सिहोरा के निर्देशन में शनिवार को नगर सिहोरा में संचालित विभिन्न मिठाई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा के नेतृत्व में गठित दल में खाद्य एवं औषधि विभाग की निरीक्षक श्रीमती माधुरी मिश्रा, प्रदूषण नियंत्रण विभाग से संजय वर्मा, राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम शामिल रही।