नगर पालिका मांगरोल अधिशाषी अधिकारी भावेश रजक एवं SDM सौरभ भांभू के नेतृत्व में आज़ाद चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि अधिकारियों ने राहगीरों को गुलाब और चॉकलेट भेंट कर सकारात्मक तरीके से सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। नागरिकों को हेलमेट के महत्व, गति सीमा, सीट बेल्ट उपयोग....