पोड़ैयाहाट: धर्म स्थल ज़ाहर थान को हटाने के खिलाफ हरियाली में आदिवासियों ने बैठक कर जताया आक्रोश
ज़ाहर थान हटाने को ले संताल आदिवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। NH 133 पर हरियारी के सैकड़ों साल पुराने धर्म स्थल को हटाने के खिलाफ लोग गोलबंद होने लगे हैं। इसे लेकर बुधवार शाम छह बजे तक जाहर थान में सैकड़ों आदिवासियों की बैठक चली।जिसमें किसी भी कीमत पर इस पूजा स्थल को नहीं हटाने की बात कही गई।