अम्ब: चिंतपूर्णी के शंभू बैरियर के पास खाई में मिली लावारिस बाइक
चिंतपूर्णी के शंभू बैरियर के पास एक खाई में एक लावारिस बाइक मिली है। बाइक काफी दिन पहले सड़क से नीचे खाई में गिरने की संभावना जताई जा रही है। हीरो कंपनी की बाइक है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी से शुरू होता है। लेकिन बाइक के मालिक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। डीएसपी वसुधा सूद ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।