डबवाली: पुलिस स्वैट कमांडो टीम ने गांव मसीता क्षेत्र से तीन युवकों को नशीली गोलियों के साथ किया गिरफ्तार
Dabwali, Sirsa | Nov 6, 2025 पुलिस की स्वैट कमांडो टीम ने डबवाली कस्बे के गांव मसीता क्षेत्र से तीन युवकों को करीब एक हजार नशीली गोलियां व कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है। वीरवार शाम 7 बजे के दौरान स्वैट कमांडो टीम प्रभारी मदन लाल ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव मसीतां क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा l