मण्डरायल: दरगमा में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से करंट लगने से युवक की मौत, शव PM के बाद परिजनों को सुपुर्द
मंडरायल गांव दरगमा में वीरे वाले हनुमानजी मंदिर के पास करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।मंडरायल थाना अधिकारी रामचंद्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाहेका पुरा निवासी श्याम सुंदर उर्फ काडू शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा, सोमवार देर रात्रि मंदिर के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान वह ई-रिक्शा से जुड़े ट्रांसफॉर्मर की चारदीवारी के संपर्क में आ गया।