अनुमंडल दंडाधिकारी पश्चिमी मुजफ्फरपुर के आदेश संख्या नापोक–14/गो०, दिनांक 24 जनवरी 2026 के आलोक में कुढ़नी अंचल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई बुधवार करीब 3:00 बजे राजस्व पदाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में विधिवत रूप से संपन्न कराई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रकरण संख्या 91405/23-24 के तहत ग्राम पैजा-खरौनाडीह, थाना क्षेत्