लखीसराय: नया बाजार के आर के हाई स्कूल मैदान में छठ पर्व को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लखीसराय। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर पूरे जिले में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में लखीसराय शहर के नया बाजार स्थित आर.के. हाई स्कूल मैदान परिसर में सोमवार की पूर्वाह्न 9:45 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। मैदान परिसर में छठ पर्व से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को लेकर अस्थाई दुकानों की कतारे लग गई।