गुढ़: जर्जर खंभों से लटकते खुले तार दे रहे मौत को आमंत्रण, विभाग बना मूकदर्शक, कभी भी घट सकती है घटना
Gurh, Rewa | Sep 14, 2025 रीवा जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बड़ागांव में बिजली के जर्जर खंभों से लटकते खुले तार दे रहे मौत को आमंत्रण, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना, ग्रामीणों ने कई बार की शिकायत, विभाग बना मूकदर्शक