चिनिया: चिनियां में हाथी का कहर, खपरैल घर ढहाया, रामधवल यादव का परिवार बेघर
Chinia, Garhwa | Sep 26, 2025 चिनियां थाना क्षेत्र के बेता पंचायत के छोटकी सीदे गांव में शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे एक जंगली हाथी ने गांव निवासी रामधवल यादव का खपरैल घर पूरी तरह ढहा दिया। गलिमत यह रही थी हादसे के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था, लेकिन जैसे ही दीवारें गिरनी शुरू हुईं, सभी ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वरना आज एक बड़ी घटना हो सकती थी। इधर हाथी के हमले से रामधवल यादव