सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर स्थित हजपुरवा बसंत के रहने वाले शिवनाथ शाह ने बताया मेरी बहन फूलों देवी को ससुराल वाले मार दिए हैं 21 तारीख को मेरे मम्मी को फोन किए थे कि हमारे पति और ससुराल वाले सब मिलकर जान से मार देंगे साजिश कर रहे हैं तब से वह गायब था और अब 18 घाट आश्रम घाट में गुदा में बंद लाश मिला है ससुराल वाले सब मारा है