रिविलगंज: सारण पुलिस और CAPF का संयुक्त अभियान, रिविलगंज में 20 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट
सारण पुलिस एवं CAPF की संयुक्त टीम ने रिविलगंज थाना अंतर्गत नेवाजी टोला दियारा में छापेमारी कर छह अवैध शराब भट्ठियों को गुरुवार के दोपहर 2 बजे ध्वस्त किया. अभियान के दौरान करीब 20,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट किया गया.पुलिस ने बताया कि शराब निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण भी नष्ट किए गए हैं.अभियान आगे भी जारी रहेगा.