चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के आरोपी सुखदेव पहलवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, घटना तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधुरिया पुलिस चौकी के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सुखदेव पहलवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम तरुवनवा निवासी है।