सूरतगढ़: जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, रंजिश में तलवार और लाठी से किया था हमला, अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
सूरतगढ़ के वार्ड-8 मे पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों तलवार और पिस्तौल से हमला किया था। इस घटना में दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया था। जिसमें से आसिफ खान नामक एक युवक की इलाज के दौरान बीकानेर में मौत हो गई। पुलिस से सोमवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।