कोंडागांव: छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष पर जिले की ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़ राज्य को अपने स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत महोत्सव का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है।वही कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना एवं जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई के निर्देशन में इस महोत्सव के अंतर्गत जिले ने ग्राम कोटपाढ, मांझीआठगांव,जामगांव,सलना, चिचाडी,बड़ेभिरावंड,बड़ेकनेरा, राजागाँव,काटागाँव में विभिन कार्यक्रम किए गए।